गेट टुगेदर कार्यक्रम का आयोजन दिनांक- 5 फरवरी 2017 (रविवार)
को रसियन सेंटर ऑफ़ साइंस एंड कल्चर, 24, फ़िरोज़शाह रोड, मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के
पास, नई दिल्ली में सुबह 10:00 बजे से 16:00 तक किया जा रहा है, जिसमे पुरे भारत से इस परिवार
के सदस्य हिस्सा ले रहे है | इस तरह का मिलन और परिचय कार्यक्रम दूसरी बार आयोजित
किया जा रहा है, जो अपने आप में ऐतिहासिक और यादगार होगा | यह कार्यक्रम स्वयं के
सहयोग (सेल्फ कंट्रीब्युशन) से किया जा रहा है, जिसमे परिवार के सभी सदस्यों का
सहयोग अपेक्षित है |
इसके पहले इसी स्थान पर दिनांक 22 अक्टूबर 2016 को गेट टुगेदर
कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे अपने समाज व परिवार के सदस्यों से मुलाकात
व परिचय हुआ जो बहुत ही सकारात्मक और एक दुसरे को पारिवारिक रूप से जोड़ने में
सहायक रहा |
अतः इस बार भी अधिक से अधिक संख्या में आकर एक दुसरे से मिलाने व
परिचय कर के समाज को मजबूती प्रदान करने में सहयोग दें | आप सभी से अनुरोध है की
अपने आने की सूचना और कन्फेर्मेसन मोबाइल संख्या 9582286046 (डॉ० स्वंय प्रकाश
वर्मा) को अतिशीघ्र देने का कष्ट करें जिससे की व्यवस्था करने में आसानी रहे
वी द फेमिली टीम